सीधी।संजय टाइगर रिजर्व को अब नए लुक के साथ देखा जा सकता है. यह लुक अब पर्यटकों को भी काफी पसंद आने वाला है. यहां पर्यटकों को लुभाने के लिए मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा नित नए प्रयास किए जा रहे हैं. आदिवासियों की संस्कृति रहन-सहन पहनावा और इनके तौर तरीकों को समझने के लिए खोखरा में 18 होमस्टे बनाए गए हैं. इसकी खासियत यह है कि, इनका निर्माण पूरी तरह से बांस की लकड़ियों से किया गया है.
पर्यटकों को लुभाने का प्रयास:जहां पर यह होमस्टे बनाया गया है वहां से थोड़ी दूरी पर बरचर नाम का एक बांध भी है. इस बांध में लोगों को नौका विहार करने के लिहाज से संवारा गया है. यहां पर्यटकों को लुभाने के लिए मिट्टी से बने घरों में रहने की अच्छी-खासी व्यवस्था की गई है. घरों को 5 स्टार होटल की तरह सजाया गया है. यहां का वातावरण ऐसा है कि, जो पर्यटक ठहरेंगे उनका मन आनंदित हो उठेगा. इसके साथ ही जैविक सब्जी को यही पर उगाया जाएगा. जिससे पर्यटकों को बाहर की सब्जी की अपेक्षा देशी सब्जियों का स्वाद मिल सके.