मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: अब विंध्य की ओर आकर्षित होंगे देश-विदेश के पर्यटक, टूरिज्म बोर्ड ने बनाया बांस के 18 होमस्टे - रीवा के पर्यटक स्थल

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने मिट्टी के घरों में रहने, जैविक सब्जियां तोड़ने, गोंड कला की जीवंतता में डूबने, पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लेंने के लिए बांस के होमस्टे बनाए हैं. यहां आदिवासियों के जीवन की एक झलक मिलती है. यह सीधी जिले के खोखरा गांव में है जो मारवासग्राम रेलवे स्टेशन से सिर्फ 18 किमी दूर है.

Bamboo Homestay Sidhi
विंध्य में टूरिज्म बोर्ड ने बनाए बांस के 18 होमस्टे

By

Published : Feb 18, 2023, 1:30 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 2:28 PM IST

सीधी।संजय टाइगर रिजर्व को अब नए लुक के साथ देखा जा सकता है. यह लुक अब पर्यटकों को भी काफी पसंद आने वाला है. यहां पर्यटकों को लुभाने के लिए मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा नित नए प्रयास किए जा रहे हैं. आदिवासियों की संस्कृति रहन-सहन पहनावा और इनके तौर तरीकों को समझने के लिए खोखरा में 18 होमस्टे बनाए गए हैं. इसकी खासियत यह है कि, इनका निर्माण पूरी तरह से बांस की लकड़ियों से किया गया है.

पर्यटकों को लुभाने का प्रयास:जहां पर यह होमस्टे बनाया गया है वहां से थोड़ी दूरी पर बरचर नाम का एक बांध भी है. इस बांध में लोगों को नौका विहार करने के लिहाज से संवारा गया है. यहां पर्यटकों को लुभाने के लिए मिट्टी से बने घरों में रहने की अच्छी-खासी व्यवस्था की गई है. घरों को 5 स्टार होटल की तरह सजाया गया है. यहां का वातावरण ऐसा है कि, जो पर्यटक ठहरेंगे उनका मन आनंदित हो उठेगा. इसके साथ ही जैविक सब्जी को यही पर उगाया जाएगा. जिससे पर्यटकों को बाहर की सब्जी की अपेक्षा देशी सब्जियों का स्वाद मिल सके.

विंध्य में टूरिज्म बोर्ड ने बनाए बांस के 18 होमस्टे

कूनो में चीतों का वेलकम, CM शिवराज ने 2 चीतों को बाड़ों में छोड़ा, 10 क्वारंटाइन में रहेंगे

सुविधाओं पर ध्यान:संजय गांधी टाइगर रिजर्व के क्षेत्रीय संचालक हरिओम सिंह के मुताबिक, इस इलाके को पर्यटन के लिहाज संवारने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. यहां पर हर दिन कुछ ना कुछ नया प्रयोग किया जा रहा है. यहां पर आने वाले पर्यटकों को अब जंगली जानवरों को देखने के साथ-साथ अब होमस्टे का नया अनुभव मिलेगा. इसी लिहाज से टूरिज्म बोर्ड ने 18 बांस के नए होमस्टे बनाए हैं.

Last Updated : Feb 18, 2023, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details