MP Accident News: एमपी में दो हादसों में 5 मौत, सीधी में तालाब में डूबे 3 लड़के, जबलपुर में 2 लड़कियों के हिरन नदी में मिले शव - Sidhi boys died due to drowning in pond
सीधी में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. तालाब में नहाने गए 3 लड़कों की डूबने से मौत हो गई. वहीं जबलपुर में भी हिरन नदी में दो लड़कियों के शव तैरते मिले.
सीधी/जबलपुर।एमपी के सीधी जिले मे सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. जहां जमुनियाबाद में नहाने गए तीन लड़कों की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला सीधी जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर जमुनिया बाध का. जहां शिवपुरवा गांव में नहाने गए 3 लड़के गहरे पानी में चले गए. जिससे डूबने से तीनों की मौत हो गई. वहीं एक दूसरे मामले में इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में एक महिला ने जबलपुर के रहने वाले एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवाया है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.
सीधी में तालाब में डूबे 3 लड़के: यह पूरा मामला सोमवार सुबह का बताया जा रहा है. सोमवार के दिन करीब 12 बजे अपने घर से कुछ ही दूरी पर जमुनिया बांध में तीन लड़के नहाने के लिए गए हुए थे. वही तीनों लड़कों की डूबने से मौत हो गई है. जानकारी मिलते ही पुलिस व राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. जहां अभी भी बांध से बच्चों के शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. कई घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है. मृतक लड़कों के नाम सत्यम गुप्ता 17 साल, सूरज गुप्ता 19 वर्ष, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा 19 वर्ष है.
जबलपुर में हिरन नदी में दो लड़कियों के शव मिले: जबलपुर के बेलखेड़ा इलाके में दो लड़कियों के शव बहते हुए हिरन नदी में मिला है. यह दोनों ही लड़कियां 15 से 16 साल की हैं. जब उनके शव मिले तब उनके हाथ बंधे हुए थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी यह तय नहीं हो पाया है कि आखिर इन लड़कियों की मौत कैसे हुई. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि यह दोनों लड़कियां कटंगी की रहने वाली हैं जो दो दिन से गायब थी. बेलखेड़ा के गोबरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई. जब हिरन नदी में बहते हुए दो लड़कियों की लाश को गांव के लोगों ने बहते हुए देखा. गांव के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना बेलखेड़ा पुलिस को दी.
दो लड़कियां चचेरी बहने, दो दिन से थी लापता: जब बेलखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. तब एक नाव के जरिए इन लड़कियों के शवों को किनारे लाया गया. लोगों को इस बात की हैरानी है कि इन दोनों बच्चियों के हाथ बंधे हुए थे. दोनों ने पीले कलर के कुर्ते पहने थे. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि यह दोनों चचेरी बहनें हैं और कटंगी के वार्ड नंबर 13 की रहने वाली थी. बीते तीन दिनों से इनका पता नहीं चल पा रहा था. परिवार के लोगों ने कटंगी थाने में सूचना दी थी. किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि इन लड़कियों की मौत हो गई है. जबलपुर पुलिस के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी दी की इन दोनों लड़कियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल अभी यह पता नहीं लग पा रहा है कि आखिर इन दोनों लड़कियों की मौत कैसे हुई.