सीधी।पूरे देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है. वहीं सीधी जिले में लॉकडाउन के दौरान सभी को अपने-अपने घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है और जरूरत की चीजों के लिए दुकानें निश्चित समय के लिए खोली जा रही है. वहीं जिले में एक दुकानदार अपनी किराना दुकान खोलकर बैठा था, जिसकी जानकारी लगते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंची और दुकान को सील कर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दुकान हुई सील, दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज - action against shopkeeper
लॉकडाउन के बावजूद सीधी जिले में एक दुकानदार अपना किराना दुकान खोलकर बैठा था, जिसकी जानकारी लगते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंची और दुकान को सील कर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की.
![लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दुकान हुई सील, दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज shop-sealed-for-violating-lockdown-in-sidhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6736550-72-6736550-1586508514174.jpg)
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दुकान हुई सील
बता दें सीधी के गांधी चौक के पास कप्तान किराना स्टोर है जिसे दुकानदार लॉकडाउन होने के बावजूद भी खोलकर चला रहा था. जैसे ही जिला प्रशासन को इस बात की भनक लगी तो वे मौके पर पहुंचा. प्रशासन ने दुकान को बंद करवा कर सील कर दिया. वहीं कप्तान किराना स्टोर के दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.