मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19 के बजट में भ्रष्टाचार को लेकर शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन, जांच की मांग - कोविड-19 के बजट में घोटाला

सीधी में शिवसेना ने कोविड-19 की सुरक्षा के लिए आई राशि सहित ग्राम पंचायतों में खेल मैदान के नाम पर हुए भ्रष्टाचार को लेकर में जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Shiv Sena submitted memorandum
शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 17, 2020, 8:23 AM IST

सीधी।जिले में शिवसेना ने कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में आए ग्राम पंचायतों के बजट को लेकर ग्राम सरपंच, सचिवों सहित समस्त ग्राम पंचायत पदाधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद जिला सीओ को ज्ञापन सौंपकर जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

खेल मैदान बनाने में लाखों रुपये की हेराफेरी

इस दौरान समस्त ग्राम पंचायत में खेल मैदान निर्माण के नाम पर लाखों रुपये की हेराफेरी करने के मामले में जांच करने की मांग की गई है. बहरहाल शिवसेना ने ग्राम पंचायतों में खेल मैदान के नाम पर हुए लाखों रुपये के घोटाले पर जांच की मांग रखी है, ताकि जल्द से जल्द ग्राम पंचायतों के युवाओं के भविष्य को देखते हुए खेल मैदान स्थापित कराया जा सके.

अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप

शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्राम पंचायतों में कोविड-19 की सुरक्षा और मैदान निर्माण के लिए राशि प्रदान की गई थी, लेकिन कई ग्राम पंचायतों में ग्राम अधिकारियों द्वारा लोगों के हित में आई राशि को आहरण कर लिया गया है.

ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत की जनता कोविड-19 में उपयोग होने वाली सामग्री से वंचित है, जिसकी मांग करते हुए भ्रष्ट ग्राम अधिकारियों के ऊपर जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है और लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details