सीधी।जिले में शिवसेना ने कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में आए ग्राम पंचायतों के बजट को लेकर ग्राम सरपंच, सचिवों सहित समस्त ग्राम पंचायत पदाधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद जिला सीओ को ज्ञापन सौंपकर जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
खेल मैदान बनाने में लाखों रुपये की हेराफेरी
इस दौरान समस्त ग्राम पंचायत में खेल मैदान निर्माण के नाम पर लाखों रुपये की हेराफेरी करने के मामले में जांच करने की मांग की गई है. बहरहाल शिवसेना ने ग्राम पंचायतों में खेल मैदान के नाम पर हुए लाखों रुपये के घोटाले पर जांच की मांग रखी है, ताकि जल्द से जल्द ग्राम पंचायतों के युवाओं के भविष्य को देखते हुए खेल मैदान स्थापित कराया जा सके.