सीधी। जिले में बुधवार को शिवसेना के सदस्यों ने धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया.जिला कार्यालय अमहा में गाने बजाने के साथ कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई. इस दौरान लोग कृष्ण की भक्ति में लीन भी नजर आए हैं.
शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्माष्टमी का त्योहार, कोरोना के चलते कार्यालय में रखा गया गया कार्यक्रम - festival news
सीधी में शिवसेना ने बड़ी धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया. इस दौरान श्री कृष्म के भक्तिमय भजनों पर सभी शिव सैनिक झूमते नजर आए. साथ ही आखिर में भंडारे में प्रसादी का भी वितरण किया गया. जिसमें
शिवसेना के जिलाध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा कि हर साल की भांति शिवसेना जिला इकाई द्वारा जन्माष्टमी मनाई गई. जिसमें शिवसेना महिला मोर्चा का कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका रही. शिवसेना महिला मोर्चा द्वारा गाने बजाने के साथ प्रसाद वितरण किया गया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि हर साल शिवसेना जिला इकाई द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर के दिन शोभा यात्रा निकाली जाती थी, लेकिन इस बार कोविड-19 को देखते हुए कार्यालय में ही शिवसेना के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित महिला मोर्चा टीम की मौजूदगी में जन्माष्टमी का कार्यक्रम रखा गया.