मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छत्रसाल स्टेडियम की दुर्दशा को लेकर शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन, कहा- मजबूरन करनी होगी खेती - छत्रसाल स्टेडियम

सीधी में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने छत्रसाल स्टेडियम की दुर्दशा पर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. शिवसेना कार्यकर्ताओं का कहना है कि जल्द से जल्द अगर स्टेडियम ठीक नहीं हुआ तो वे वहां खेती करेंगे, जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन और नगर होगा.

Memorandum submitted to collector
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 3, 2020, 3:04 PM IST

सीधी।जिले के छत्रसाल स्टेडियम की बदहाली को आबाद कराने के लिए शिवसेना ने आज जिला कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने छत्रसाल स्टेडियम की दुर्दशा से अवगत कराते हुए बताया कि छत्रसाल स्टेडियम की स्थिति एक तालाब की तरह हो गई है, जहां आवारा पशुओं का जमावड़ा बना रहता है.

शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा कि बड़ी-बड़ी घास जंगल की तरह उग गई है. आए दिन स्टेडियम में रात से लेकर सुबह तक शराबियों का झुंड बना रहता है. वहीं शराबियों द्वारा शराब पीकर बोतल तोड़ कर पूरे स्टेडियम में फेंक दी जाती है. स्टेडियम में लगी सभी विद्युत लाइटें खराब स्थिति में पड़ी हुई हैं और जो सही हैं वह रात दिन जलती रहती हैं. स्टेडियम का दूसरे नंबर का गेट टूटा पड़ा हुआ है. किसी प्रकार की सिक्योरिटी व्यवस्था नहीं है. ऐसी स्थिति में युवाओं को फिजिकल तैयारी के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. पूरे स्टेडियम में गंदगी के आलम पसरा हुआ है और नगर प्रशासन आंख में पट्टी बांधें सो रहा है. इन सारी समस्याओं से विवेक पांडे ने अवगत कराते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द नगर के छत्रसाल स्टेडियम की दुर्दशा को सुधारा जाए, जिससे युवाओं को खेल-फिजिकल तैयारी के लिए स्टेडियम का पूर्ण लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें-नायब तहसीलदार पर हमले के बाद राजस्व अधिकारी संघ लामबंद, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग


शिवसेना जिला अध्यक्ष ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द से जल्द छत्रसाल स्टेडियम की दुर्दशा को नहीं सुधारा गया तो मजबूरन हम शिवसैनिकों को छत्रसाल स्टेडियम में खेती करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और नगर की होगी. जिसके बाद अपर कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण किया जाएगा और जल्द से जल्द स्टेडियम की दुर्दशा सुधारी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details