मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवसेना ने उठाया गर्ल्स हॉस्टल में अव्यवस्था का मुद्दा, मांगों के लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - सीधी न्यूज

सीधी जिले के गर्ल्स हॉस्टल में अव्यवस्था के मुद्दे को लेकर शिवसेना ने विरोध जताया है, साथ ही पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर छात्राओं को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.

Shiv Sena submits memorandum to collector  in sidhi
शिवसेना ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 24, 2020, 9:22 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 10:12 PM IST

सीधी। शासकीय गर्ल्स हॉस्टल में व्याप्त अव्यवस्था और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने पर शिवसेना ने नाराजगी जताई है, साथ ही अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. शिवसेना नेताओं का आरोप है कि, कन्या छात्रावास के पास अक्सर नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है, साथ ही सुरक्षा की भी कोई व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से छात्राएं डर के साए में जीने को मजबूर हैं. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को गर्ल्स हॉस्टल की व्यवस्थाओं में सुधार और छात्राओं को सुरक्षा देने की मांग की है.

शिवसेना ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शिव सेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा कि, टूटी- फूटी बाउंड्री वॉल से कोई भी असामाजिक तत्व हॉस्टल के भीतर घुस जाता है. जर्जर भवन में एक पलंग पर तीन- तीन छात्राएं बगैर पंखे की सोने को मजबूर हैं.

Last Updated : Feb 24, 2020, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details