सीधी। सुंदर पैलेस में प्रेसवार्ता कर शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडेय ने कहा कि पार्टी की कार्यकारिणी में फिर से बदलाव किया गया है. जिला संयोजक मृत्युंजय मिश्रा को पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है, जिसके बाद पदभार को संभालने के लिए गणेश यादव को जिला संयोजक बनाया गया है.
शिवसेना ने जिला संयोजक को किया बाहर, फेरबदल की दी जानकारी - सपाक्स पार्टी
शिवसेना ने जिला संयोजक को किया बाहर, फेरबदल की दी जानकारी
पहले भी सपाक्स पार्टी में मृत्युंजय मिश्रा इसी पद पर थे, जिन्होंने पार्टी का दामन छोड़ शिवसेना का दामन थाम लिया था. हालांकि, शिवसेना ने भी इन्हें निष्काषित कर दिया है. पार्टी का कहना है कि सिर्फ आरक्षण ही अहम मुद्दा नहीं है, बल्कि गरीबी, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर पार्टी लड़ती है.
वहीं नगर अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ( भुल्ले ) को जिला सचिव बनाया गया है. इस दौरान विवेक पांडेय ने कहा कि नई कार्यकारिणी के गठन होने के लिए प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.