सीधी। महाराष्ट्र के पालघर में हुए दो साधुओं सहित ड्राइवर की हत्या पर शिवसेना ने सवाल खड़े कर दिए है. उनका कहना है कि, साधुओं की हत्या मानवता के खिलाफ है. वो चाहे किसी भी धर्म या समुदाय को हों, शिवसैनिक साधुओं के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की है.
शिवसेना ने पालघर हत्या मामले को बताया साजिश, आरोपियों को कड़ी सजा की मांग - punishment for the accused in Palghar murder
महाराष्ट्र के पालघर संतों की निर्मम हत्या मामले को शिवसेना ने साजिश करार दिया है, साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
शिवसेना ने पालघर हत्या के लिए सजा की मांग
इनकी यह भी मांग है कि, जिसने भी पत्रकार अर्णव गोस्वामी पर हमला किया है, उसे भी गिरफ्तार किया जाए, चाहे वह किसी भी धर्म या समुदाय का हो. बहरहाल साधुओं की हत्या और पत्रकार पर हमले की निंदा देश भर में हो रही है.