मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी लोकसभा सीट पर चढ़ा सियासी पारा, शिवसेना उम्मीदवार आशीष सिंह चौहान ने भरी हुंकार - सीधी

लोकसभा चुनाव में जनता को लुभाने के लिए विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. शिवसेना प्रत्याशी आशीष सिंह चौहान भी मतदाताओं के बीच विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को लेकर जा रहे हैं. उन्होंने अपनी जीत का दावा भी किया है.

जनता को लुभाने में जुटे उम्मीदवार

By

Published : Apr 11, 2019, 9:54 AM IST

सीधी। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टियों के बीच घमासान जारी है. चुनावी समर में हर पार्टी के प्रत्याशी अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. शिवसेना ने भी अपना उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़ा किया है. सीधी लोकसभा सीट पर शिवसेना ने आशीष सिंह चौहान को चुनावी मैदान में उतारा है, जो विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.

शिवसेना उम्मीदवार आशीष सिंह

बहरहाल चुनावी समर में पार्टियों के उम्मीदवार अपने-अपने चुनावी मुद्दों को लेकर मैदान में कूद पड़े हैं और जनता के आगे विकास, शिक्षा, पानी और बेहतर स्वास्थ्य के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. प्रत्याशी जनता को लुभाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे. अब देखना यह होगा कि आखिर जनता किसे अपना नेता चुनती है और किस पर भरोसा जताती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details