मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना मामले को लेकर शिवसेना ने जलाया सीएम का पोस्टर, कहा- गुंडाराज बर्दाश्त नहीं - Shiv Sena in Sidhi

गुना में पुलिस द्वारा किसान के साथ मारपीट करने का वीडियो सामने आने के बाद सीधी में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज का पोस्टर जलाकर विरोध किया. शिवसेना ने जल्द ही किसान से मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Shiv Sena burns CM Shivraj poster in Sidhi
शिवसेना ने जलाया सीएम का पोस्टर

By

Published : Jul 17, 2020, 1:27 AM IST

सीधी। गुना में पुलिस के किसान के साथ मारपीट को लेकर सीधी में शिवसेना ने मुख्यमंत्री शिवराज का पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. शिवसेना का कहना है कि प्रदेश में गुंडाराज चल रहा है लेकिन शिवसैनिक इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. शिवसेना ने किसान परिवार के साथ मारपीट करने वाले गुना पुलिस कर्मचारियों को तत्काल सस्पेंड कर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है.

शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा कि सीएम शिवराज हमेशा कहते है कि बीजेपी सरकार किसान हितैषी सरकार है. लेकिन यह कैसी हितैषी सरकार है जिसमें कभी किसानों की गोली बंदूकों से हत्या करवा देना और गरीब किसान परिवार को पुलिस द्वारा मारपीट कर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया जाता है.

विवेक पांडे ने कहा कि जिस तरह गुना जिले में पुलिस की वजह से गरीब किसान ने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या की है, यह सिर्फ सरकार की तानाशाही है. जिसका वर्दीधारक फायदा उठा रहे हैं. देश के संविधान के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है.

जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा कि हम मानते हैं कि किसान अतिक्रमण किया हुआ था लेकिन मारपीट करना बिल्कुल भी उचित नहीं था. शिवसैनिक यही मांग करते हैं कि ऐसा कृत्य करने वाले पुलिस अधिकारियों पर जल्द दंडात्मक कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details