सीधी। गुना में पुलिस के किसान के साथ मारपीट को लेकर सीधी में शिवसेना ने मुख्यमंत्री शिवराज का पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. शिवसेना का कहना है कि प्रदेश में गुंडाराज चल रहा है लेकिन शिवसैनिक इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. शिवसेना ने किसान परिवार के साथ मारपीट करने वाले गुना पुलिस कर्मचारियों को तत्काल सस्पेंड कर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है.
शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा कि सीएम शिवराज हमेशा कहते है कि बीजेपी सरकार किसान हितैषी सरकार है. लेकिन यह कैसी हितैषी सरकार है जिसमें कभी किसानों की गोली बंदूकों से हत्या करवा देना और गरीब किसान परिवार को पुलिस द्वारा मारपीट कर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया जाता है.