सीधी। जिला की पुलिस के लगातार नए कारनामें सामने आ रहे हैं. अब चुरहट एसडीओपी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगा है. फरियादी महिला का कहना है कि एसडीओपी ने हत्या के झूठे आरोप में फंसा दने की धमकी देकर तीन लाख रूपए लिए हैं. जिसमें से कुछ रूपए उसने नगद दिए हैं और कुछ रूपए बैंक खातों में ट्रांसफर किए हैं. मामले की शिकायत महिला ने पुलिस अधीक्षक से की है, जहां एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
एसडीओपी पर महिला ने लगाया 3 लाख रुपए ऐंठने का आरोप, एसपी से की शिकायत - sidhi latest news
चुरहट एसडीओपी पर महिला ने तीन लाख रूपए ऐंठने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि एसडीओपी ने उन्हें हत्या के झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर रूपए लिए हैं.
दरअसल रामपुर नेकिन इलाके के भीतरी गांव में एक 16 साल वर्षीय किशोर शराब के नशे में छत से नीचे गिर गया था. जिसकी सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई थी. मामले की जांच एसडीओपी चंद्र गुप्त द्विवेदी कर रहे थे. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले नीलम शुक्ला से एसडीओपी ने पूछताछ शुरू की. जिसके बाद उसे हत्या के आरोप में फंसा देने की धमकी देकर रूपए ऐंठ लिए. बताया जा रहा है कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण छत से गिरना और शराब बताया गया. इसके बावजूद एसडीओपी ने पीएम रिपोर्ट बदल दी है.
महिला का कहना है कि एसडीओपी ने धमकी देकर उनसे 3 लाख रूपए की मांग की. जिसके बाद उसने पैसे दे भी दिए. इसके बावजूद उसके पति को आरोपी बना दिया गया था. इसी को लेकर महिला ने एसपी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद जांच की जाएगी. बता दें कि कोतवाली पुलिस को लेकर भी कांग्रेस ने एसपी से शिकायत की है, जिसे लेकर भी जांच के आदेश दिए गए हैं.