मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होली पर्व को देखते हुए मिष्ठान भंडारों में छापा, मिठाई में मिली मरी मख्खियां - मिष्ठान भंडारो में छापामार कार्रवाई

सीधी में एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर मिठाई की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की है.

SDM raids sweet shop in Sidhi
मिठाई मे मिली मरी मख्खियां

By

Published : Mar 8, 2020, 8:45 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 10:44 PM IST

सीधी।जिले में होली पर्व देखते हुए जिला प्रशासन ने मिष्ठान भंडारों में छापामार कार्रवाई शुरू कर दी है. एसडीएम ने आज एक होटल के कारखानों में छापामार कार्रवाई की. जिसमें होटल संचालक द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. राजस्थान मिष्ठान भंडार के कारखाने में गंदगी का अंबार दिखाई दिया. वही मिठाई और रसगुल्ले में मरी हुई मख्खियां मिली.

मिठाई मे मिली मरी मख्खियां

एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग और स्वास्थ विभाग की टीम ने राजस्थान मिष्ठान भंडार के कारखाने में होली के त्योहार को देखते हुए छापामार कार्रवाई की. इस दौरान देखा गया की होटल संचालकों ने सारे नियमों को ताक पर रख दिया है, जिससे लोगों की सेहत के साथ खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है.

छापामार कार्रवाई के दौरान रसगुल्ले के कैंटनर में मख्खियां और मच्छर पाए गए, मिठाई बनाने में अनियमितता भी देखने को मिली. खाद्य सामग्री में मिलावट की जांच कर सैम्पलिंग की कार्रवाई कर जांच के लिए भोपाल भेजा गया. दरअसल 1 महीने पहले एक उपभोक्ता के द्वारा लिखित शिकायत की गयी थी कि लड्डू में लोहे का नट और अधजली बीड़ी मिली थी. जिसके बाद मीडिया और स्थानीय लोग राजस्थान मिष्ठान भंडार के फैक्ट्री में पहुंचे तो हालात चौंकाने वाले थे वहां खुलेआम गंदगी के बीच मिठाइयों को बनाया जा रहा है.

Last Updated : Mar 8, 2020, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details