मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिछले एक साल से मजनू कर रहा युवती को परेशान, शिकायत के बाद भी पुलिस बेपरवाह - File a complaint

सीधी में एक युवती ने सरफिरे आशिक को सजा दिलाने की गुहार पुलिस से लगाई है. ये आशिक पिछले एक साल से युवती को परेशान कर रहा है, जिस पर पुलिस प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

Sarfire Aashiq has been harassing the girl for a year
पिछले एक साल से मजनू कर रहा युवती को परेशान

By

Published : Jan 13, 2020, 11:33 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 11:55 PM IST

सीधी। प्रदेश की सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने के लाख दावे करता हो, पर जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है. ऐसा ही एक मामला सीधी में देखने को मिला. जहां कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को एक सरफिरा आशिक परेशान कर रहा है, युवती ने मदद की गुहार लगाई है पर पुलिस के कानों तक उसकी आवाज नहीं पहुंच पा रही है.

पिछले एक साल से मजनू कर रहा युवती को परेशान

बताया जा रहा है कि कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को पंकज नाम का आशिक पिछले एक साल से परेशान कर रहा है, उसे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की बात करता है और ऐसा नहीं होने पर जान से मारने की धमकी देता है. युवती ने बताया की अपने बाकी साथियों को घर में लाकर उसके मां बाप को गाली और धमकी देकर परेशान करता है. इन सब से परेशान होकर युवती ने जमोड़ी थाना में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन वहां भी किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते युवती को कॉलेज से आने-जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

युवती ने गुहार लगाई है कि उसकी सहायता की जाए, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामला जमोड़ी ना क्षेत्र का है, और प्रभारी को आदेश देकर जांच कराई जाएगी.

Last Updated : Jan 13, 2020, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details