सीधी। शहर में इन दिनों एक पर्यावरण प्रेमी खुद ही शहर को हरा-भरा बनाने का जिम्मा अपने कंधों पर लिए हुए हैं. शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारी और पर्यावरण से लगाव होने के कारण संजय गुप्ता ने गोपालदास मार्ग में करीब एक किलोमीटर लंबे डिवाइडर पर पौधें रोपे हैं, जो न सिर्फ डिवाइडर बल्कि शहर की खूबसूरती में भी चार चांद लगा रहे हैं.
शहर का गोपालदास मार्ग इन दिनों हरा-भरा दिखाई देने लगा है. यहां सड़क के बीच में बने डिवाइडर की खाली पड़ी जगह का उपयोग करते हुए संजय गुप्ता ने वहां पौधरोपण कर दिया. पर्यावरण प्रेमी संजय बताते हैं कि वे हमेशा ही ऐसी छोटी-मोटी पहल करते रहते हैं, जिससे शहर हरा-भरा हो और उनके आस पास की प्राकृतिक सौंदर्यता बढ़े. संजय गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें डिवाइडर पर पेड़ लगाने का विचार आया, जिस पर अमल करते हुए उन्होंने ये काम कर डाला. वहीं इस काम में उनकी मदद एक स्कूल के संस्थापक राम सिंह और सौरभ सिंह तोमर ने उन्हें पेड़ मुहैया कर की. तारीफ करते नहीं थक रहे लोग
संजय गुप्ता की इस पहल की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लोगों का कहना है कि संजय की ये पहल सराहनीय है. जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. वैसे तो ये काम नगर निगम का है, लेकिन संजय की इस पहल और सोच को सलाम है.
स्थानीय कर रहे इन पौधों की सुरक्षा की मांग
स्थानीय लोग एक ओर जहां संजय गुप्ता की इस पहल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं अब उनकी प्रशासन से मांग है कि डिवाइडर में लगे इन पेड़ों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाए, जिससे संजय की मेहनत व्यर्थ न जाए.
जल्द किए जाएंगे सुरक्षा के इंतजाम
संजय की इस पहल की स्थानीय के अलावा नगर पालिका के अधिकारी भी तारीफ कर रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों की मांग पर अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल शहर में रोड और नाली का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, जिसे जल्द से जल्द से खत्म कर डिवाइडर पर इन पौधों की सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-कोरोना काल में मशीनों ने ली इंसानों की जगह, मैन पावर घटने से बढ़ी बेरोजगारी
प्रशासन भले ही लाख दावे करे, लेकिन आज भी शहर में विकास की रफ्तार काफी धीमी है. ऐसे में संजय गुप्ता ने शहर को हरा भरा बनाने के लिए जो बीड़ा उठाया है वो वाकई तारीफ ए काबिल है,ऐसे में देखना होगा कि नगर पालिका संजय गुप्ता द्वारा लगाए गए पौधों को सुरक्षित रखने क्या कदम उठाता है.