मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाथियों के हमले से मौत, सरकार देगी 4 लाख का मुआवजा

जिले के ग्राम खैरी में हाथियों के झूंड ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया था. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की सहायता राशि देने की मंजूरी दी है.

Sanction for grant of assistance to the kin of the deceased in elephant attack
हाथी हमले में मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने की मंजूरी

By

Published : Feb 24, 2021, 7:54 PM IST

सीधी।जिले के पोंड़ी बस्तुआ क्षेत्र के ग्राम खैरी में जंगली हाथियों के हमले से दो बच्चों सहित तीन ग्रामीणों की मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मंजूरी दी है. वहीं कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी खैरी ग्राम पहुंच कर हादसे में मृत व्यक्तियों के परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही मृतकों की अन्त्येष्टि के लिए पांच-पांच हजार रुपए की सहायता राशि और परिवारों को दस हजार रुपए की अतिरिक्त सहायता दी है.

  • हाथियों पर निगरानी रखने के आदेश

मामले में कलेक्टर ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हाथियों के मूवमेंट पर कड़ी निगरानी रखे और हाथियों के दल को आबादी क्षेत्र से वनों की ओर ले जाने का प्रयास करें. हाथियों के आबादी क्षेत्र में प्रवेश रोकने के लिए वन विभाग के अधिकारी कार्य योजना तैयार करें.

हाथी ने तीन को रौंदा, तिराहे पर शव रखकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हाथियों ने जिन घरों को नुकसान पहुंचाया है, उनकी मरम्मत के लिए 90 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. घटना की जानकारी मिलते ही अपर कलेक्टर और संयुक्त संचालक के नेतृत्व में राहत और बचाव कार्य किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details