सीधी। जिले में आदिवासियों की कब्जे वाली भूमि पर अतिक्रमण लगातार जारी है. आलम यह है की भू माफिया माफिया उनकी जमीनों को बेचने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. मामला शेरपुर गांव का है, जहां से मंगलवार को सैकड़ों दलित आदिवासी महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां उन्होंने अपने कब्जे की जमीन से भूमाफियाओं को हटाने की मांग की है.
सीधीः ग्रामीणों ने पटवारी की मिलीभगत से भूमाफियाओं कब्जे वाली जमीन बेचने का लगाया आरोप - सीधी न्यूज
सीधी जिले में आदिवासियों की कब्जे वाली भूमि को राजस्व पटवारी की मिलीभगत से बेचने का मामला सामने आया है. कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की और अपनी जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त कराने की मांग की.
![सीधीः ग्रामीणों ने पटवारी की मिलीभगत से भूमाफियाओं कब्जे वाली जमीन बेचने का लगाया आरोप tribal women raised in collectorate](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:31:16:1602608476-mp-sid-03-aadivasiyo-ki-jamin-pkg-7204417-13102020213258-1310f-03810-502.jpg)
कलेक्ट्रेट पहुंची आदिवासी महिलाएं
आदिवासियों का आरोप है कि जिस जमीन पर वह लोग सौ साल से अधिक समय से रहते आये है, कई पीढ़ी उस जमीन पर गुजर गई उस जमीन को गांव के पटवारी और विभाग के लोगो की सांठ गांठ से करोड़पति जय सिंह को बेंच दी गई है, जिससे उन्हें बेघर होने का डर सता रहा है.
बहरहाल कही न कही राजस्व विभाग की लापरवाही और कमीशन खोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि इस मामले में हकीकत क्या है, यह तो जिम्मेदार ही बता सकते है, लेकिन कुछ भी बोलने से अधिकारी बचते नजर आते हैं.