सीधी। स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर भगवा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमे बाइक रैली के साथ महिलाओं की पैदल शोभायात्रा निकाली गई, जिससे शहर भगवा मय दिखाई दिया, रैली को पूजा पार्क मंदिर में समापन कर हरिद्वार से आए महात्मा ब्रम्हचारी द्वारा संबोधित किया.
स्वामी विवेकानंद जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा - भगवा यात्रा
सीधी में स्वामी विवेकानंद जयंती पर भगवा यात्रा निकाली गई, इस शोभायात्रा में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया.
स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर सीधी शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई, हाथ में भगवा झंडा लेकर जय श्री राम हर हर महादेव के नारे के साथ युवकों ने बाइक रैली निकाली, जो पूरे शहर में भ्रमण किया गया, वहीं महिलाएं भी हाथ में भगवा झंडे लहराते पटेलपुल, लालता चौक, गांधी चौक होते हुए पूजा पार्क मंदिर में समापन किया गया, कार्यक्रम में हरिद्वार से आए बाबा आनंद प्रकाश ब्रम्हचारी मुख्य अतिथि थे, जिन्होंने सभा को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की रक्षा के लिए सदैव आगे रहने की बात कही,साथ ही स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़ी अनेक घटनाओ का जिक्र किया साथ ही उनके पदचिन्हों पर चल कर सनातन धर्म की रक्षा की बात कही, हजारों लोग इस भगवा यात्रा में शामिल हुए.