सीधी। मप्र के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल एक दिवसीय दौरे पर सीधी पहुंचे. यहां उन्होंने बहरी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
सीधी पहुंचे मंत्री कमलेश्वर पटेल, बिजली जाने को लेकर BJP पर साधा निशाना - सीधी
ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल एक दिवसीय दौरे पर सीधी पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी पर बिजली जाने को लेकर आरोप लगाए. कमलेश्वर पटेल ने यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की.
⦁ ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीधी.
⦁ कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी पर विद्युतीकरण गुणवत्ताविहीन कराने का आरोप लगाया.
⦁ उन्होंने कहा कि बीजेपी की गलत नीतियों की वजह से बिजली जा रही है.
⦁ कमलेश्वर पटेल ने कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया था.
⦁ उन्होंने कहा कि बीजेपी की वजह से बिजली की परेशानी मध्यप्रदेश झेल रहा है.
बहरहाल ग्रामीण विकास पंचायत मंत्री ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उसे बिजली कटौती का जिम्मेदार ठहरा दिया. अब देखना यह होगा कि बिजली कटौती में कोई सुधार हो पाता है या नहीं.