सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक ऐसी खबर है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल, जिले के एक गांव में साढ़े छह लाख रुपए से बनी 500 मीटर लंबी सड़क रातोंरात चोरी हो गई. चोरी का आरोप पूर्व सरपंच व उनके साथियों पर लगा है. इस मामले को लेकर गांव की पंच गीता तिवारी अपने पति विष्णु देव तिवारी और गांववालों को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची. सड़क चोरी की घटना सुनकर पुलिस व जनपद पंचायत सीईओ भी हैरान रह गये. पूरा मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा है.
जनपद सीईओ और पुलिस हैरान :पंच और ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गांव में बारिश के दौरान उनका निकलना मुश्किल हो चुका है. उनके गांव में रात तक सड़क नजर आ रही थी, लेकिन रात में ही पूर्व सरपंच और उसके साथियो ने सड़क चोरी कर ली. जबकि रात में उन लोगों ने ये सड़क सही सलामत देखी थी. लेकिन सुबह वह गायब हो गई. सड़क की चोरी का मामला जब जनपद पंचायत तक पहुंचा तो CEO तरुण रहंगडाले भी हैरान हो गए. जनपद CEO ने भी माना है कि सड़क चोरी होने की शिकायत उनके पास पहुंची है. मामला सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद क्षेत्र के पडखुरी 588 ग्राम पंचायत का है. जहां पर कागज में लाखों की लागत से सड़क बनाई गई. लेकिन बारिश ने सड़क की हकीकत बयां कर दी. हालांकि ग्रामीणों ने उसे चोरी का नाम दिया है.