मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी जिला अस्पताल में पीने के पानी की किल्लत हुई दूर, लगाया गया आरओ फिल्टर प्लांट - ultratech plant baghwaar

सीधी के जिला अस्पताल में पेयजल की समस्या को देखते हुए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की पहल पर आरओ फिल्टर प्लांट लगाया गया. ये प्लांट एक घंटे में 500 लीटर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करेगा.

RO Filter plant installed in district hospital of sidhi
जिला अस्पताल में लगाया गया आरओ फिल्टर प्लांट

By

Published : Apr 12, 2020, 7:05 PM IST

सीधी। जिला चिकित्सालय में गर्मी के मौसम में होने वाली पेयजल की समस्या का समाधान हो गया है. कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की पहल पर अल्ट्राटेक प्लांट बघवार द्वारा जिला चिकित्सालय को आरओ फिल्टर प्लांट की सौगात दी गयी है. कलेक्टर की मौजूदगी में अल्ट्राटेक बघवार के यूनिट प्रमुख भानू प्रकाश सिंह, मानव संसाधन प्रमुख मयंक श्रीवास्तव एवं कैप्टन मान विजय सिंह द्वारा आरओ प्लांट सिविल सर्जन डॉ. एसबी खरे को हैंडओवर किया गया.

एचटूओ मंत्रा प्राइवेट लिमिटेड सिंगापुर टेक्नोलॉजी द्वारा निर्मित आरओ प्लांट एक घंटे में 500 लीटर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करेगा. यह प्लांट पानी से फ्लोराइड, आर्सेनिक़, आयरन जैसे तत्वों की अधिक मात्रा को नियंत्रित करता है. साथ ही कैल्शियम, मैग्नेशियम और अन्य महत्वपूर्ण तत्वों को मेंटेन करता है. इस प्लांट में पानी बहुत कम बर्बाद होता है. पीने के पानी का टैंक भरने पर यह ऑटोमेटिक बंद हो जाता है. इस प्लांट में पूरे साल मेंटिनेंस नि:शुल्क किया जाएगा.

कलेक्टर ने अल्ट्राटेक प्रबंधन की अभिनव पहल की सराहना की है. उन्होंने कहा कि इस प्लांट के लग जाने से जिला चिकित्सालय आने वाले रोगियों और उनके परिजनों को लाभ प्राप्त होगा. उन्होंने सिविल सर्जन को आरओ प्लांट के व्यवस्थित संधारण के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details