मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीती पाठक के लिए टेंढ़ी है सीधी की लड़ाई, जानें आदर्श गांव की सच्चाई - सीधी

सीधी जिले का आदर्श गांव लौआ आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है.लेकिन सांसद रीति पाठक का कहना है कि गांव में विकास हुआ है.

मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा सीधी का आदर्श गांव

By

Published : Mar 31, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Mar 31, 2019, 4:57 PM IST

सीधी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महात्वकांक्षी आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसद रीती पाठक के गोद लिये लौआ गांव की हालात आज भी बदहाल बनी हुई है. आदर्श गांव में ना तो पीने का अच्छा पानी है और न ही दूसरी मूलभूत सुविधाएं. गांव में बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं का का बुरा हाल है. गांव के हालत इस कदर बुरे हैं कि आने जाने के लिए सड़कें तक सही हालत में नहीं हैं.

मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा सीधी का आदर्श गांव

पीएम मोदी के सपने को पूरा करने के लिए जिस दिन सांसद ने लौआ गांव को गोद लिया था, ग्रामीणों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. ग्रामीणों को उम्मीद जगी थी कि चलो गांव में अब विकास की बयार बहेगी, विकास का पहिया दौड़ेगा. ग्रामीणों ने गांव के साथ खुद के विकास के सपने देखने शुरु कर दिए थे. लेकिन पांच साल बाद उनका सपना टूट गया है...ग्रामीण आज भी विकास की बाट जोह रहे हैं.

ग्रामीण सांसद रीति पाठक को 100 में से 10 नंबर दे रहे हैं. लेकिन सांसद महोदया के लिए लोगों की नाराजगी खास मायने नहीं रखती.

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में एक बार फिर रीति पाठक पर दांव लगाया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि नाराज जनता को रीति पाठक मनाने में कामयाब हो पाती है..या गुस्साई जनता उन्हें सबक सिखाती है.

Last Updated : Mar 31, 2019, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details