सीधी। सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक को जान से मारने की धमकी मिली है. रीति पाठक चुरहट विधानसभा क्षेत्र के कोष्टा पोलिंग बूथ पर पहुंची थी जहां उन्होंने वहां के मतदान केंद्र की व्यवस्था पर सवाल उठाए. जिस पर कुछ लोग भड़क गए और रीति पाठक को धमकी देने लगे. रीति पाठक ने धमकी देने वालों को कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह का सर्मथक बताया है.
बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक को जान से मारने की धमकी, बूथ कैप्चरिंग का आरोप - सीधी लोकसभा सीट
चुरहट विधानसभा सीट के कोष्टा पोलिंग बूथ पर पहुंची बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक को कुछ लोगों ने धमकी, रीति पाठक ने धमकी देने वालों को कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह का समर्थक बताया है.
रीति पाठक को धमकाने वाले लोगों ने उनके साथ अपशब्दों का प्रयोग भी किया है. बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक ने कोष्टा गांव के मतदान केंद्र पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप भी लगाया. सीधी में इस बार बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक और कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.
मामला बढ़ता देख रीति पाठक वहां से निकल गयी, मतदान केंद्र पर गांव के कुछ लोग उन्हें जाते-जाते भी धमकाते रहे. चुरहट विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह की परंपरागत विधानसभा सीट मानी जाती है. हालांकि वो यहां से हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में हार गए थे. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें सीधी लोकसभा सीट से टिकट दिया है.