सीधी। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है वहीं प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. जिसे लेकर रीवा संभाग के कमिश्नर और आईजी सीधी पहुंचे जहां उन्होंने लॉकडाउन का जायजा लिया, साथ ही लॉकडाउन के नियमों को पालन करने के जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.
सीधी में लॉकडाउन का जायजा लेने पहुंचे रीवा संभाग के कमिश्नर और आईजी - IG of Rewa division
लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने के लिए रीवा संभाग के कमिश्नर और आईजी आज सीधी पहुंचे. जहां उन्होंने सभी को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए.
रीवा संभाग के कमिश्नर और आईजी ने किया सीधी का दौरा
एक महीने से ज्यादा समय से लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन डटकर काम कर रही हैं. इसी कड़ी में आज रीवा संभाग के कमिश्नर अशोक भार्गव और पुलिस रीवा संभाग रेंज के आईजी चंचल शेखर सीधी पहुंचे. जहां उन्होंने लॉकडाउन का जायजा लिया. साथ ही पत्रकारों से रुबरु होते हुए कहा कि खुशी होती है कि हमारा संभाग लॉकडाउन का पालन कर रहें हैं.