मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद रीति पाठक ने ललितपुर-सिंगरौली रेलमार्ग को लेकर की समीक्षा बैठक - riti pathak news

ललितपुर-सिंगरौली रेलमार्ग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद रीति पाठक ने समीक्षा बैठक की. अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने कार्यों में तेजी लाए.

लितपुर-सिंगरौली रेलमार्ग को लेकर की समीक्षा बैठक

By

Published : Oct 23, 2019, 9:48 PM IST

सीधी। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद रीति पाठक ने लंबित मांग रेल लाइन को लेकर समीक्षा बैठक की. केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए समस्त विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही कहा कि रेलवे कार्य अच्छे चरण से गुजर रहा है, जल्दी ही काम शुरू किया जाएगा.

सांसद रीति पाठक ने कहा कि ललितपुर-सिंगरौली रेलमार्ग के लिए कार्य शुरू हो चुका है, किसानों को मुआवजा वितरण, दावा, आपत्ति संबंधी प्रकरण पूरे हो चुके हैं. वहीं टेंडर लगाया गया है. रेल लाइन का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा. बहरहाल सीधी जिले के लोगों का रेलवे लाइन का सपना जल्द ही पूरा होता नजर आ रहा है. वहीं समीक्षा बैठक के दौरान जिले के पदाधिकारियों को कार्यों ने तेजी लाने के भी निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details