सीधी। जिले केबढोरा गांव में रहने वाले सूर्यभान प्रसाद तिवारी, जिन्होंने सेना में रहकर कई लड़ाइयां लड़ी. देश की सेवा के लिए कई बार उन्होंने अपनी जान की बाजी लगा दी. कई मेडल जीते. 1961 से 1977 तक उन्होंने सेना में अपनी सेवाएं दीं. अनेक मोर्चों पर तैनात रहे, लेकिन जिंदगी के आखिरी पड़ाव पर जब उन्हें मदद की जरूर मदसूस हुई तो कोई सहारा नहीं मिल पाया. रिटायर्ड फौजी के पास आज न रहने के लिए घर है और न खाने के लिए अनाज. 1981 में पेंशन बंद होने से आज रिटायर्ड फौजी दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है. सूर्यभान प्रसाद तिवारी ने भले ही फौजी रहते हुए तमाम जंगे लड़ी हो और जीती हों, लेकिन सरकारी उपेक्षा की वजह से आज वो अपने जिंदगी की जंग हार चुके हैं.
जेल की हो चुकी है सजा
दरअसल सूर्यभान तिवारी को परिवार द्वारा षड्यंत्र कर शिकार बनाया गया था. आपराधिक मामले में जेल की हवा खानी पड़ी, जिसके बाद 1981 से इनकी पेंशन बंद हो गई. ऐसे में अब तक किसी तरह गरीबी में जिंदगी काटते रहें, परिवार का विस्तार होता गया और आर्थिक संकट गहराता चला गया.