मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिश्तों को किया तार-तार, फूफा ने 13 साल की भतीजी को भगाकर रचाई शादी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - latest crime in sidhi

सीधी जिले की चुरहट तहसील में एक 13 साल की नाबालिग को करीबी रिश्तेदार ने बहला फुसलाकर उससे शादी रचाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

नाबालिग से शादी

By

Published : Sep 21, 2019, 9:51 AM IST

सीधी। चुरहट तहसील में एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर उससे शादी करने का मामला सामने आया है. जिसमें नाबालिग के करीबी रिश्तेदार ने 13 साल की मासूम को पहले बातों में फंसाया, फिर शादी करके दादर नगर हवेली भाग गया. आरोपी पहले से ही शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं. हालांकि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

करीबी रिश्तेदार ने नाबालिग से रचाई शादी

मामला 27 जुलाई का है, नाबालिग स्कूल गई हुई थी. जब देर शाम तक बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए. जब बच्ची कहीं नहीं मिली तो परिजनों ने मामले की शिकायत थाना कोतवाली में की. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की और पाया कि बच्ची का करीबी रिश्तेदार उससे शादी कर दादर नगर हवेली भगा ले गया है. सीधी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केंद्रशासित प्रदेश की सिलवासा पुलिस से संपर्क कर आरोपी के ठिकाने का पता लगाया. जिसमें आरोपी के स्टील प्लांट में काम करने की बात सामने आई. सीधी पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को हिरासत में लेकर,बच्ची को बरामद कर लिया है.

फिलहाल पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल के लिए भेज दिया और आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है.

पीड़िता के पिता ने सारा दोष बच्ची के सिर मढ़ दिया और कहा कि सौ प्रतिशत उसकी बच्ची की गलती है. कानून आरोपी को जो भी सजा दे,लेकिन इस बात का ध्यान रखे की उसके के तीन बच्चे हैं.
जांच अधिकारी आरएस सोमवंशी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पीड़िता को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. केस डायरी एसआई प्रीति वर्मा को सौंप दी गई है. जो पीड़िता के बयान लेकर मामला दर्ज करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details