सीधी।सीधी में आज पुलिस ग्राउंड में सीएम हेल्प लाइन की लंबित शिकायतों को लेकर उनके निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया. जिनमें पुलिस अधीक्षक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में जिले में जितनी भी सीएम हैल्प लाइन की पेंडिंग पड़ी शिकायतों का निराकरण किया गया. साथ ही कई शिकायतें बन्द की गई.
सीधी में अनेक तरह से परेशान लोगो द्वारा सीएम हेल्प लाइन 181 नम्बर डायल कर शिकायत की जाती है.माह भर में 500 से लेकर 600 शिकायतें हो जाती हैं.जिनमे निराकरण न होने की वजह से पीड़ितों को सही समय पर और उचित न्याय नहीं मिल पाता.जिनके निराकरण के लिए आज पुलिस ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में जिले के सभी थाना प्रभारियों को बुलाया गया. साथ ही शिकायतकर्ताओं को भी बुलाया गया.जिनमे अधिकांश मामलों में पीड़ितों की शिकायतों का निराकरण किया गया.