सीधी। एक तरफ प्रदेश सरकार महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध को लेकर गंभीरता दिखाने की बात करती है. तो वहीं सीधी की कोतवाली पुलिस लगातार महिलाओं के अपराधों को लेकर लापरवाह नजर आ रही है. नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. बताया जा रहा है कि, आरोपी नगर सैनिक का बेटा है. लिहाजा पुलिस उसे बचाने की कोशिश कर रही है. पीड़िता के परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
सीधी में दुष्कर्म पीड़िता ने एसपी से लगाई मदद की गुहार, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल - नाबालिग के साथ दुष्कर्म
सीधी कोतवाली अंतर्गत नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पीड़ित परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
कॉन्सेप्ट इमेज
मामला 7 अक्टूबर का बताया जा रहा है. नाबालिग खेत जा रही थी, इसी दौरान आरोपी ने उसे दबोच लिया और जबरने उसके साथ रेप किया. पीड़िता ने परिजनों को आप बीती सुनाई. जिसके बाद पीड़िता के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. लेकिन आरोपी पकड़ा नहीं गया. वहीं मामले में एएसपी अंजुलता पटले का कहना है कि, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि अभी तक पुलिस की सुस्ती इस पूरी कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रही है.