मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर नैकिन पुलिस ने की कार्रवाई, दो वारदातों के आरोपी गिरफ्तार - विभव ट्रेडर्स सीधी

जिले के रामपुर नैकिन पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें कोर्ट में पेश कर जिला जेल में भेज दिया गया है. वहीं पहले आरोपी से लाखों रुपए नगद जब्त किए हैं और दूसरे से धारदार हथियार जब्त किया गया है.

Robbery accused arrested 6 days ago
6 दिन पहले हुई चोरी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 15, 2020, 7:28 AM IST

सीधी। रामपुर नैकिन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 दिन पहले हुई चोरी के आरोपी का पर्दाफाश करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही आरोपी के पास से लगभग 2 लाख 80 हजार रुपए का मशरूका भी जब्त कर लिया है.

सीधी के रामपुर नैकिन थाना प्रभारी ने बताया कि दिनांक 7 सितंबर 2020 को रामपुर नैकिन के विभव ट्रेडर्स के मालिक अतुल गुप्ता ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह और उनकी पत्नी दोपहर को किसी काम से बाहर गए थे उस वक्त उनके घर की अलमारी में रखे 3 लाख किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिए हैं.

फरियादी की शिकायत पर थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक अशोक पांडे ने मामले की तस्दीक करते हुए, चोरी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया. जिसके बाद जानकारी मिली की फरियादी के घर में सीसीटीवी लगा हुआ है, जिसके फुटेज में साफ एक व्यक्ति चोरी करता हुआ दिख रहा है. जिसके बाद सोमवार को संदिग्ध शिवम सेन पिता राम चरण सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम झांझ बकैनिहा टोला को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई.

पूछताछ में आरोपी ने कबूला की उसने 2 लाख 74 हजार रुपए नगद और एक मोबाइल, जिसकी कीमत 2500 रुपए है उसे भी जब्त कर लिया है. वहीं पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से न्यायालय के आदेश अनुसार आरोपी को जिला जेल सीधी भेज दिया गया है.

हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

एक अन्य मामले में देहात गश्त के समय जानकारी मिली कि ग्राम हत्था के पास रघुनाथपुर में एक व्यक्ति लोहे का बका ( लोहे का धारदार हथियार ) लहराते हुए खड़ा है, जिसके कारण क्षेत्र में डर का वातावरण पैदा हो रहा है, और उक्त व्यक्ति किसी भी अप्रिय वारदात को अंजाम दे सकता है. मामले की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए रामपुर नैकिन पुलिस ने घेराबंदी कर व्यक्ति को गिरफ्तार किया, नाम पूछने पर अपना नाम मनोज सेन पिता श्यामसुंदर सेन उम्र 24 वर्ष निवासी रघुनाथपुर बताया.

उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लोहे के धारदार हथियार को जब्त कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से न्यायालय के आदेश अनुसार आरोपी को जिला जेल सीधी भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details