सीधी। जिले में आज मानसून ने दस्तक दे दी है. सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. जिससे जहां एक ओर किसानों के चेहरे में चमक आ गई है, वहीं लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली है. वहीं नालियां जाम होने से सड़कों पर लबालब पानी भर गया. जिससे शहर में लोग परेशान भी होते रहे.
सीधी में मानसून ने दी दस्तक, दो घंटो तक जमकर बरसे बदरा
सीधी जिले में आज मानसून ने दस्तक दे दी है. सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. जिससे जहां एक ओर किसानों के चेहरे में चमक आ गई है, वहीं लोगो को उमस वाली गर्मी से राहत मिली है. पढ़िए पूरी खबर...
जिले में दो घंटों तक तेज बिजली के साथ जोरदार बारिश हो गई. जिससे खेतों में लबालब पानी भर गया. साथ ही सूखे नदी-नालों में भी पानी देखने को मिला. जिससे अगली फसल की तैयारी के इंतजार में बैठे किसानों के चेहरे में खुशी छा गई. वहीं सब्जी उत्पादक किसानों के लिए ये पानी संजीवनी साबित हुआ है, क्योंकि वाटर लेवल कम होने के कारण सिंचाई में भी समस्या हो रही थी. वहीं गर्मी से परेशान हो रहे लोगो को इस बारिश से राहत मिली है.
किसानों और लोगों को लंबे समय से मानसून का इंतजार था, जो आज जाकर पूरा हुआ है. समय पर मानसून आ जाने की वजह से किसानों के चेहरे भी खिल उठे और उन्हें उम्मीद है कि इस बार मानसून समय पर आ गया है, जिससे बरसात अच्छी होगी और फसलें ठीक-ठाक होंगी. देर शाम तक मानसूनी बादल जिले में छाए रहे, उम्मीद की जा रही है कि 24 घंटे के अंदर और भी बरसात हो सकती है.