मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साल भर से बंद है रेलवे का आरक्षण केंद्र , यात्री हो रहे परेशान - Rail reservation center closed

सीधी जिले को आज भी रेलवे के नेटवर्क ने नहीं जोड़ा जा सका है, हालांकि कलेक्ट्रेट में रेलवे आरक्षण केंद्र जरूर खोला गया था, लेकिन वो भी एक साल से बंद पड़ा है.

Rail reservation center are closed one year
सीधी में खोला गया रेल आरक्षण केंद्र साल भर से बंद

By

Published : Jan 23, 2020, 12:06 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 2:15 PM IST

सीधी। जिले में आज भी लोग शहर को रेलवे के नेटवर्क से जोड़े जाने का इंतजार कर रहे हैं, ट्रेन तो पहुंची नहीं, उल्टे कलेक्ट्रेट में खोला गया रेलवे का आरक्षण केंद्र भी पिछले एक साल से बंद है, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. जो लोग दलालों और ट्रैवल एजेंट्स से टिकट नहीं खरीदना चाहते उन्हें मजबूरी में सतना या फिर रीवा का रुख करना पड़ता है.

साल भर से बंद है रेलवे का आरक्षण केंद्र

स्थानीय लोगों का आरोप है की दलालों के चक्कर में उन्हें टिकट नहीं मिल पाता, जब दलालों से टिकट खरीदते हैं तो कई बार दलाल यात्रियों को फर्जी टिकट थमा देते है, जो यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनती है. इस मामले में अपर कलेक्टर डीपी बर्मन का कहना है की आरक्षण केंद्र दूसरे भवन में शिफ्ट किया जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों को रेल आरक्षण केंद्र की सुविधा नहीं मिल पा रही है और जल्द ही इसे खोला जाएगा.

Last Updated : Jan 23, 2020, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details