सीधी। पिछले रविवार को हुई सोनू बंसल की हत्या का मामला तूल पकड़ रहा है, परिजन थाना प्रभारी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मामले के विरोध में मूल निवासी संगठन ने शहर में विशाल रैली निकाल कर गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया और 8 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपते हुए हत्यारों को फांसी देने की मांग रखी.
सोनू बंसल हत्याकांड: न्याय दिलाने सड़कों पर उतरा मूल निवासी संगठन - Sonu Bansal murder case sidhi
सीधी में हुई सोनू बंसल की हत्या के मामले में कोतवाली प्रभारी पर कार्रवाई न होने पर मूल निवासी संगठन ने शहर में विशाल रैली निकालकर प्रदर्शन किया.
![सोनू बंसल हत्याकांड: न्याय दिलाने सड़कों पर उतरा मूल निवासी संगठन Protest of mool nivaasee sangathan against Sonu Bansal murder](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9680294-606-9680294-1606458035387.jpg)
सोनू बंसल हत्याकांड
कोतवाली इलाके में सोनू बंसल नाम के युवक को पुलिस चोरी के संदेह में पकड़ कर ले गई थी, जहां पुलिस अभिरक्षा में सोनू की मौत हुई थी. जिसके बाद कोतवाली प्रभारी राजेश पांडेय को एसपी ने निलंबित कर दिया था, जिसके बाद राजेश पांडेय पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग उठने लगी.