सीधी।पूरे देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर अब प्रदेश में भी किसानों का विरोध शुरू हो चुका है, इसको देखते हुए सीधी जिले में भी किसान संगठनों ने मोदी सरकार का विरोध किया. विरोध जताते हुए किसानों ने रैली निकाली और सरकार से तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग की.
सीधी: कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का प्रदर्शन - farmers agitation
दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन के समर्थन में सीधी जिले के किसान संगठनों ने रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया.
रैली के दौरान किसान संगठन ने कहा है कि मोदी सरकार तीनों कृषि कानून बनाकर किसानों की कमर तोड़ रही है, साथ ही उन्होंने कहा कि यह कानून किसानों के हित में नहीं है और इस कानून से व्यापारियों को लाभ पहुंचेगा. सरकार ने व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए मंडी कानून बनाया है जिससे किसानों को कम फायदा होगा और व्यापारी और बिचौलियों को अधिक लाभ होगा.
वहीं किसान संगठन ने कहा कि दिल्ली में जो किसान आंदोलन कर रहें हैं, हम सीधी के किसान भी उनके समर्थन में हैं. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए बताया कि जब तक सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेती है तब तक किसानों का आंदोलन लगातार जारी रहेगा.