सीधी। लॉकडाउन और डीजल-पेट्रोल के मंहगा होने की वजह से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. टमाटर के महंगे होने से लोगों के रसोई का जायका बिगड़ रहा है. इसके साथ ही अन्य सब्जियों के दाम बढ़ने से आम आदमी की महंगाई कमर तोड़ रही है. न सिर्फ मजदूर वर्ग बल्कि व्यापारी, किसान और आम गृहणी महिला का बजट खराब हो रहा है. इसका एक बड़ा कारण लोकल सब्जी मंडी में बाहर से सब्जियों का ना आना भी है.
लॉकडाउन, बेमौसम बारिश और अब डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से सीधी में मंहगाई का असर देखा जा सकता है. इस बार प्याज की जगह टमाटर लोगों का जायका बिगाड़ रहा है. हालत यह है कि बेमौसम बरसात से किसानों की सब्जियों की फसल खराब हुई है. जिससे लोकल सब्जियां बाजार में आना बंद हो गई है. ऐसे में लगे कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन और बढ़े डीजल पेट्रोल के दामो ने आग में घी का काम कर दिया है. रीवा, सतना, जबलपुर, इलाहाबाद, जैसी जगह से सब्जियां सीधी आती है. जिससे डीजल के दामो में इज़ाफ़ा होने से मालवाहक में भाड़ा अधिक लग रहा है.