सीधी। जिले के बेघर हितग्राहियों को मिले प्रधानमंत्री आवास योजना पंचायतकर्मियों की उदासीनता की वजह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है, जबकि आधे अधूरे बने हितग्राहियों के आवास को सरकारी आंकड़े में पूरा दिखा दिया गया है. जहां आवास सही सलामत बन भी गये हैं, वहां उन हितग्राहियों के आवास में शौचालय आज तक नहीं बन सका है, जिसके चलते अब जिम्मेदार अधिकारी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दे रहे हैं.
पांच जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में कुल 23 हजार 942 हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हुये हैं. सरकारी आंकड़ों की माने तो 18 हजार 142 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है. मात्र 5 हजार 795 हितग्राहियों का आवास अभी पूर्ण रूप से तैयार होना बाकी है, लेकिन कुसमी-मझौली और रामपुर नैकिन के ग्रामीण क्षेत्रों में हालात ये हैं कि हितग्राहियों के आवास अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हैं. साथ ही आवास में छत नहीं पड़ सकी है, लेकिन आवास के दीवार में छपाई पोताई कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से हितग्राही का नाम दीवार में लिख कर उन आवासों को पंचायत कर्मी और जनपद अधिकारी सरकारी आंकड़े में पूरा दिखा रहे है.