सीधी।जहां एक तरफ कोरोना वायरस का संक्रमण चारों तरफ फैल रहा है वहीं दूसरी तरफ से लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहै हैं. सीधी जिले में कई लोग ऐसे हैं जो मेडिकल की आड़ में लोगों की जान से खिलवाड़ करते हैं और बेरोकटोक अपना धंधा चला रहे हैं. जिले के सेमरिया बाजार स्थित पीपल चौराहे के पास संजीव मेडिकल स्टोर को नायब तहसीलदार ने सील करने की कार्रवाई की है.
दरअसल इसके पहले भी संचालक को हिदायत दी गई थी कि मेडिकल स्टोर में दवाई बेचने के अलावा मरीजों के साथ खिलवाड़ ना करें, लेकिन नायब तहसीलदार की बातों को ठेंगा दिखाते हुए अपनी दबंगई के साथ मेडिकल स्टोर की आड़ में लोगों की भीड़ लगाई जा रही है. इसकी जानकारी चौकी सेमरिया चौकी प्रभारी ने नायब तहसीलदार को दी, वहीं जब प्रशासन मौके पर पहुंचा तो बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज करते पाया गया, जहां 188 का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को 5 दिनों के लिए सील कर दिया गया.