मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने किया गरीब किसान की जमीन और मकान पर कब्जा, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

सीधी जिले के बढोरा गांव में एक गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवास में रहने नहीं दिया जा रहा है. गरीब किसान दबंगों की दबंगई से परेशान है, पीड़ित किसान ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. इसके बावजूद उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

Poor family upset with domineering, occupied PM residence in sidhi
गरीब परिवार

By

Published : Jul 8, 2020, 12:23 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 1:59 PM IST

सीधी। जिले के बढोरा गांव में दबंगई का मामला सामने आया है, जहां एक गरीब किसान को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घर में रहने नहीं दिया जा रहा है. जिसकी वजह से गरीब किसान ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है, हालांकि उसकी जान बच गई है. पुलिस से शिकायत के बाद भी अब तक दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. परेशान गरीब किसान परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रहा है.

गरीब किसान की जमीन और मकान पर कब्जा

सीधी जिले के ग्राम बढोरा निवासी हरिप्रसाद भुजवा ने साल 2005 में रमाशंकर शुक्ला से 22 डिसमिल जमीन खरीदी थी. दूसरे भाग में 86 डिसमिल जमीन सुनील शुक्ला ने 2002 में खरीदी थी. किसान ने 3 साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो बेटों के लिए दो मकान बनवा लिए, लेकिन दबंग सुनील शुक्ला गरीब किसान परिवार को परेशान कर रहा है. कुछ दिन पहले किसान ने दबंगों द्वारा परेशान करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी. जिसके बाद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे गरीब किसान परेशान हैं. हरिप्रसाद के बेटे विनोद ने बताया कि, सुनील शुक्ला आए दिन गाली गलौज और मारपीट करता है, यहां तक कि, घर से बेघर कर दिया है. जिसकी वजह से वे प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, जबकि 22 डिसमिल जमीन उनके नाम रजिस्टर्ड है. इसके बावजूद ना तो पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है और ना ही जिला प्रशासन.

इस मामले में उप पुलिस अधीक्षक का कहना है कि, शिकायत आई है. उच्च अधिकारियों को जांच सौंपी जाएगी. जिसके बाद जो भी तथ्य निकलकर सामने आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

गरीब किसान ने तीन साल पहले आवास तो बना लिया, लेकिन आवास आज भी अधूरा है. दबंग सुनील शुक्ला लगातार उन्हें परेशान कर रहा है. इसी वजह से गरीब ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. इसके बाद भी गरीब परिवार की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है. ऐसे में गरीब जाए तो कहां जाए.

Last Updated : Jul 8, 2020, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details