मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मतदान के लिए भेजी जा रही है मतदान सामग्रियां, सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम - पोलिंग पार्टी

जिले के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान सामग्री वितरण का कार्य संजय गांधी कॉलेज से किया गया. जिले में मतदान केंद्रों में प्रयोग होने वाली सभी प्रकार की सामग्री और मत पत्र प्रदान की गई है.

सामाग्री वितरण,लोकसभा क्षेत्र, धौहनी

By

Published : Apr 28, 2019, 11:46 PM IST

सीधी। जिले के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान सामग्री वितरण का कार्य संजय गांधी कॉलेज से किया गया. जिले में मतदान केंद्रों में प्रयोग होने वाली सभी प्रकार की सामग्री और मत पत्र प्रदान की गई है. वहीं 3 जिले में सेक्टर 134 वाहन लगाए गए हैं साथ ही पोलिंग पार्टी के लिए 279 बसें रवाना की गई है.

मतदान के लिए भेजी सामग्रियां

29 अप्रैल को जिले में होने वाले मतदान के लिए लगभग 6 हजार से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो हजार छ: सौ बारह पोलिंग पार्टी गठित की गई है. जिसमें 10 हजार 448 अधिकारी और कर्मचारी को शामिल किया गया है. इसमें पुलिस बल पृथकरूप से शामिल किए जाएंगे.


जिले में कुल क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 486 है. वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों में 273 सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे. वेबकास्टिंग 313 मतदान केंद्रों में लगाए जाएंगे. वहीं 122 माइक्रो आब्जर्वर लगाए जाएंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि मतदान केंद्रों में मतदान सामग्री भेजी जा चुकी है. अधिकारियों की टीम सेक्टर अधिकारी की टीम और पोलिंग पार्टी के टीम पहुंच चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details