सीधी में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पुलिस हुई सतर्क, लोगों को घरों में रहने की दी सलाह - सीधी न्यूज
सीधी में कोरोना मरीज मिलने के बाद पुलिस प्रशासन सख्त हो गया. जिसमें पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को घर में रहने और सुरक्षित रहने की अपील की है.
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
सीधी। कोरोना का खौफ देश भर में जारी है जिसके चलते लॉकडाउन लगाया है. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. वहीं जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद, पुलिस पर लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी बढ़ गई है. जिसको वह अच्छे से निभा रहे हैं. आज सड़क पर उतरकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, साथ ही लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है.