सीधी। देशभक्ति जन सेवा का नारा देने वाली सीधी पुलिस इन दिनों दो बेगुनाह लोगों की पिटाई मामले की लीपापोती को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है.जमीनी विवाद के मामले में तीन युवक और एक महिला को थाने में बंद कर पुलिसकर्मियों ने जमकर पिटाई की.न्याय के लिए पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई हैं,वही जिम्मेदार पुलिस अधिकारी जांच और कार्यवाही का भरोसा दे रहे हैं.
बता दें कि सीधी जिले का बहरी थाना पुलिस अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा से ही विवादों में रहता है.एक बार फिर बहरी थाना प्रभारी अभिषेक का कहर जमीनी विवाद की रिपोर्ट दर्ज कराने गए पीड़ित परिवार पर टूट पड़ा.पीड़ित परिवार को 2 दिन थाने में बंद कर जमकर पिटाई कर दी. इस कदर पिटाई कि जिससे युवक का दांत टूट गया साथ ही शरीर के कई अंगों में चोट के निशान देखे जा सकते हैं. जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते थाना प्रभारी का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि महिला की पिटाई करने में थाना प्रभारी को कोई संकोच नहीं हुआ पीड़ित परिवार के खिलाफ बगैर मामला दर्ज किये ही 2 दिनों तक थाने में रखकर लगातार उनके साथ मारपीट कि गई.