मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी : पुलिस ने गरीबों के साथ बांटी दिवाली की खुशियां, सभी के सुख समृद्धि की कामना की - Police celebrated Diwali with the poor

सीधी में जहां लोग दिवाली की जश्न में डूबे हुए थे. वहीं सिटी कोतवाली पुलिस ने गरीब बस्ती में पहुंच कर लोगों के साथ दिवाली मनाई, और सभी की सुख समृद्धि की कामना की. इस मौके पर डीएसपी, नीरज नामदेव, कोतवाल हितेंद्र नाथ शर्मा, हवलदार तिलक राज सेंगर और आरक्षक आजाद खान कोटहा मौजूद रहे.

Police celebrated Diwali with the poor
पुलिस ने गरीबों के साथ मनाई दिवाली

By

Published : Nov 15, 2020, 8:12 AM IST

सीधी। शहर में जहां लोग दिवाली की जश्न में डूबे हुए थे. वहीं सिटी कोतवाली पुलिस ने गरीब बस्ती में पहुंच कर लोगों के साथ दिवाली मनाई और सभी की सुख समृद्धि की कामना की. इस मौके पर डीएसपी,नीरज नामदेव,कोतवाल हितेंद्र नाथ शर्मा,हवलदार तिलक राज सेंगर,ओर आरक्षक आजाद खान कोटहा मौजूद रहे.

पुलिस ने इस मौके पर बच्चों और महिलाओं को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की. पुलिस को अपने बीच देख बस्ती के लोगों के चेहरे खिल उठे. डीएसपी नीरज नामदेव ने ईटीवी भारत को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुलिस समाज का अंग है. जनता के साथ सुख दुख में उनके साथ खड़ी रहती है, तो फिर ये तो दिवाली का पर्व है. पुलिस अपनी अच्छी छवि समाज में बनाने के लिए हमेशा तत्पर रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details