मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन कर रहे वाहन को किया जब्त, ड्राइवर और रेत तस्कर फरार

सीधी जिले में प्रशासन ने रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेत से भरा ट्रैक्टर जब्त किया है. जबकि रेत तस्कर और उसका ड्राइवर मौके से फरार हो गए. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

Police seized a vehicle transporting illegal sand
पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन कर रहे वाहन को किया जब्त

By

Published : May 16, 2020, 3:05 PM IST

सीधी। जिले में रेत का अवैध उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसको देखते हुए अब प्रशासन रेत माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में आज पुलिस ने रेत से भरा ट्रैक्टर जब्त किया है. जबकि रेत तस्कर और उसका ड्राइवर मौके से फरार हो गए.

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, रेत तस्कर गोपद नदी से रेत का अवैध खनन कर रहे हैं. जिस पर रामपुर नैकिन थाना प्रभारी अशोक पांडेय के निर्देशन पर अवैध रेत का परिवहन करने में इस्तेमाल किए जा रहे वाहन को पकड़कर जब्त कर लिया है. पुलिस ने मामले में संलिप्त आधा दर्जन रेत तस्करों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 ,414 खान एवं खनिज, वन्य जीव प्राणी संरक्षण अधिनियम सोन घड़ियाल, मोटरयान, प्रदूषण सहित कई धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

जिले के सोन नदी और गोपद नदी के अनेक घाटों में रात के अंधेरे में भी जमकर रेत का खनन होता है. लेकिन प्रशासन छोटी- मोटी कार्रवाई करके वाहवाही तो लूट लेता है, लेकिन अवैध उत्खनन को रोकने में नाकाम दिखाई दे रहा है. जिससे तस्कर लगातार नदी को छलनी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details