सीधी। नशे के कारोबार को रोकने के लिए मंगलवार को सीधी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान कोरेक्स का बड़ा जखीरा पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. आरोपी शातिराना तरीके से घर के किचन में जमीन के अंदर कोरेक्स रखकर बेचता था. पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए कोरेक्स के साथ दो आरोपी बाप बेटे को हिरासत में ले लिया है और एक आरोपी फरार है.
सीधी में नशे के कारोबार पर लगाम कसते हुए मंगलवार को जमोड़ी पुलिस ने नाग मंदिर स्थित के पास स्थित राम सजीवन जयसवाल और इनके बेटे शिवम और बबोल जयसवाल के घर पुलिस ने दबिश दी. इस दौरान घर के भीतर किचन में पलंग पेटी और गैस टंकी के नीचे जमीन के अंदर भारी मात्रा में कोरेक्स पाई गई. बताया जा रहा है कि इस घर से कोरेक्स की सप्लाई कई जगहों पर होती थी.