सीधी। कोविड-19 की रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों का एक बड़ा योगदान रहा है. जगह-जगह अपनी जान जोखिम में डालते हुए पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए लोगों को घर में रहने के लिए कह रही है. कोरोना वायरस से पुलिस भी संक्रमित हो सकती है, जिसे देखते हुए सीधी में सुरक्षा किट पुलिस सिपाहियों और अधिकारियों को बांटी गई.
पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए बांटी गई सुरक्षा किट - सीधी न्यूज
कोरोना वायरस से जहां पूरा देश लॉकडाउन में है, ऐसे में पुलिस कर्मी लगातार जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं. सीधी में पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षा किट दी गई है, जिससे पुलिसकर्मियों में उत्साह दिखाई दिया.
![पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए बांटी गई सुरक्षा किट police-personnel-in-sidhi-were-distributed-security-kits-to-protect-against-corona-virus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6700454-465-6700454-1586267601624.jpg)
पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए बांटी गई सुरक्षा किट
पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए बांटी गई सुरक्षा किट
सुरक्षा किट में हैंड ग्लब्स साबुन जैसे सामान दिए गए हैं. जिससे ड्यूटी में तैनात पुलिस सुरक्षित होकर अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें. बहरहाल करीब एक पखवाड़े से लगातार पुलिस द्वारा चौक चौराहों और गलियों में घूमकर लोगों को घरों के भीतर रहने के लिए समझाया गया. वहीं कोरोना वायरस की चपेट से बचाने के लिए सुरक्षा कवच दिए जाने पर पुलिसकर्मियों में उत्साह दिखाई दिया.