मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिपोर्ट दर्ज कराने भटक रही गैंगरेप पीड़िता, झूठा केस मान रही पुलिस - गैंग रेप की रिपोर्ट लिखाने भटक रही पीड़िता

सीधी में एक गैंगरेप पीड़िता पिछले दो दिन से शिकायत दर्ज कराने के लिए भटक रही है. लेकिन पुलिस उसे झूठा बताते हुए शिकायत दर्ज नहीं कर रही है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 24, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 4:55 PM IST

सीधी। प्रदेश में सिलसिलेवार सामने आ रही दुष्कर्म की घटनाओं के बाद भी प्रशासन की ढीलमढोली की बानगी सीधी में देखने को मिल रही है. जिले में दो दिन से एक गैंगरेप पीड़िता आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के लिए भटक रही है. लेकिन पुलिस उसके आरोपों को झूठा मानते हुए शिकायत ही दर्ज नहीं कर रही है. रविवार को पीड़िता SP ऑफिस मदद की गुहार लगाती पहुंची, जहां रीवा रेंज DIG ने महिला को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है.

झूठा केस मान रही पुलिस

दवाई कराने चाची सास के घर आई थी पीड़िता

हाल ही में जिले में एक महिला के साथ गैंगरेप कर उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी गई थी. ये मामला अब तक ठंडा भी नीं हुआ था कि एक बार फिर जिले में एक महिला गैंगरेप का शिकार हो गई है. जानकारी के मुताबिक पीड़िता अपनी चाची सास के घर सीधी दवाई कराने आई हुई थी. पीड़िता की सास किसी काम से मार्केट चली गई. इस दौरान पीड़िता घर पर अकेली थी. उसी वक्त अचानक दो लोग घर पर आए. पीड़िता को अकेला पाकर उन्होंने बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जैसे ही मौके पर पीड़िता की चाची पहुंची, तो आरोपी फरार हो गए.

पीड़िता की नहीं हो रही है सुनवाई

पीड़िता का आरोप है कि रामप्रसाद साहू और हरिलाल साहू उसके घर पर आए और उसके साथ दुष्कर्म किया. अपनी चाची सास को उसने आपबीती बताई और फिर कोतवाली थाना रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची. लेकिन पुलिस उसकी शिकायत नहीं दर्ज कर रही है. रविवार को पीड़िता SP ऑफिस पहुंची और रीवा रेंज DIG से मिलकर उसने न्याय की मांग की. पीड़िता की बात सुन DIG ने कार्रवाई का भरोसा दिया है.

पढ़ें-सीधी गैंगरेप: महिला की हालत गंभीर, पांच आरोपी गिरफ्तार

सीधी में गैंगरेप कर प्राइवेट पार्ट में डाल दिया गया था रॉड

जिले में पांच युवकों ने मिलकर एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद दरिंदों ने दिल्ली में हुए निर्भया कांड की तरह ही इस पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में भी रॉड डाल दी थी. जिसके बाद पीड़ित महिला की हालत नाजुक बनी हुई थी. हालांकि, इस मामले में पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Jan 24, 2021, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details