सीधी।जिले के ट्रांसपोर्टर ट्रकों से मनमानी वसूली को लेकर लामबंद हो गए हैं. विन्ध्य ट्रक एसोसिएशन द्वारा पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को शिकायत कर ओवरलोड के नाम पर वसूली रोके जाने की मांग की गई. ट्रक मालिकों का आरोप है कि टोल प्लाजा में ओवरलोड न होने के बावजूद भी अधिक टैक्स वसूल किया जाता है. जिससे ट्रक मालिकों को अधिक खर्च बढ़ जाता है.
ओवरलोड के नाम पर पुलिस ट्रकों से करती है अवैध वसूली, विन्ध्य ट्रक एसोसिएशन ने कलेक्टर से की शिकायत - विन्ध्य ट्रक एसोसिएशन
सीधी जिले के ट्रांसपोर्टर ओवरलोड के नाम पर पुलिस द्वारा की जा रही ट्रकों से मनमानी वसूली को लेकर लामबंद हो गए हैं. जिसे विन्ध्य ट्रक एसोसिएशन ने बंद करने की मांग की है.
ट्रक मालिकों का आरोप है कि हमारे ट्रक में रेत खदान से जो रेत लोड होती है वह खदान संचालकों द्वारा घन मीटर में दी जाती है. लेकिन पुलिस व अन्य विभागों के द्वारा टन की मात्रा में नाप तोल कर आर्थिक दंड दिया जाता है. वहीं सोनवर्षा टोल प्लाजा में सभी ट्रकों पर अवैध वसूली ओवरलोड लोड के नाम से की जाती है. जबकि रेत नाप कर घन मीटर में मिलती है, टन में नहीं दी जाती. बहरी इलाके के सभी वैद्य और अवैध रेत खदानों में वाहनों में ओवरलोड रेत भर दी जाती है. जिससे ट्रक तो खराब होता ही है, साथ ही लोग सड़क हादसे का शिकार होते हैं. पुलिस सड़क पर खड़ी होकर ओवरलोड के नाम पर अवैध वसूली करती है जो बंद की जानी चाहिए.