सीधी। पांच साल की बच्ची अपनी मां के साथ गांव से बाजार आई हुई थी.तभी दुकान में बच्ची की मां सामान खरीदने में व्यस्त हो गई. इस दौरान पांच साल की बच्ची अचानक लापता हो गई. मां ने आस-पास ढूंढा, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने तुरंतरिस्पोंड किया और सर्च ऑपरेशन चलाया. छह घंटे के अंदर बच्ची को ढूंढ लिया गया और उसे मां को सौंप दिया.बच्ची के मिल जाने से मां ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार व्यक्त किया.
मां के साथ बाजार आई बच्ची अचानक हुई लापता, पुलिस ने छह घंटे में ढूंढ निकाला - Sidhi News
सीधी में बाजार में खरीदी कर रही महिला की बच्ची अचानक गायब हो गई. मां ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने 6 घंटे में बच्ची को ढूंढ निकाला.
बच्ची और उसकी मां
बाजार में भीड़ होने से बच्ची खो गई थी. पुलिस ने जब बच्ची को खोजना शुरू किया तो घटना स्थल से कुछ दूर एक दुकान के सामने छोटी से बच्ची दिखी. उससे बात की गई और नाम पूछा तो पता चला की ये तो वही बच्ची है. पुलिस ने उसे पुलिस स्टेशन ले आई और उसकी मां को सौंप दिया.