सीधी। जिले के बहरी थाना पुलिस ने एक अंधे कत्ल के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जो 27 सितंबर को नकझर गांव के एक बुजुर्ग गंगा सिंह की हत्या कर फरार हो गया था. पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया, वहीं आगे की कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है. इस पूरी घटना की जानकारी एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी है.
हत्या कर आरोपी गोरेलाल पांडेय घटना के बाद से फरार था. वहीं बुजुर्ग की लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. संदिग्ध गोरेलाल पांडेय से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बुजुर्ग की हत्या करना कबूल किया है. हत्या की वजह पुरानी रंजिश और पैसों का लेन देन होना बताया है.