सीधी। पुलिस की एक और लापरवाही का मामला सामने आया है,यहां एक रेप पीड़िता की पिछले चार दिनों से रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है,पीड़िता चार दिनों से थाने के चक्कर काट रही है लेकिन अभी तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद आज पुलिस अधीक्षक से पीड़िता ने मदद की गुहार लगाई. पुलिस अधिकारी ने पीड़िता को कार्रवाई का भरोसा दिया है.
दुष्कर्म पीड़िता की नहीं सुन रही पुलिस, 4 दिनों से महिला काट रही थाने के चक्कर - SIDHI
सिटी कोतवाली पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक रेप पीड़िता की पिछले चार दिनों से रिपोर्ट नहीं लिखी गई है.
दुष्कर्म पीड़िता की नहीं सुन रही पुलिस
पीड़िता ने अनुसार उसके पति काम करने के लिए मुंबई में रहते हैं,उसके जीजा राम राज साहू ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया,साथ ही धमकी दी कि अगर किसी के सामने मुंह खोला तो बच्चों सहित जान से हाथ धो बैठोगी,पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह शिकायत करने के लिए चार दिनों से थाना कोतवाली के चक्कर काट रही थी, लेकिन पुलिस अपराधियों के हाथों पहले ही बिक चुकी है. इसीलिए समझौता कराना चाहती है,पुलिस अब पूरे मामले में सवालों के घेरे में है.